• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अधिवक्ता संघ के महासचिव पद के लिए दीपक ने भरा पर्चा, 12 को मतदान…

ByReporter Pranay Raj

Apr 24, 2023

राज- 7903735887 

जिला अधिवक्ता संघ के लिए चुनावी प्रक्रिया नामांकन के साथ सोमवार को शुरू हो गई। गहमागहमी के बीच सभी 10 पदों के लिए 64 वकीलों ने नामांकन किया। सबसे ज्यादा अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए चहल-पहल देखी गई। अध्यक्ष, महासचिव समेत 10 पदों के लिए 26 लोगों का चुनाव होना है। इसके लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा। मतों की गणना 13 को होगी। जिसमें कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे 982 वकील मतदान करेंगे। मंगलवार को नामांकन फॉर्म की जांच (स्क्रूटिनी) की जाएगी। बुधवार को आवेदक नाम वापसी ले सकेंगे।

महासचिव पद के लिए अधिवक्ता दीपक कुमार ने अपने समर्थको के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि सभी सम्मानित सदस्यों का समर्थन मिलने के बाद ही नामांकन किया है।

हमें विश्वास है कि इस चुनाव में अधिवक्ता जाति धर्म को भूलकर हमें मतदान करेंगे। मुझे सभी सदस्यों का समर्थन मिल रहा है। जीत के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों को आश्वस्त करता हूं कि महासचिव का कार्यभार संभालते ही मेरी पहली प्राथमिकता अधिवक्ता को सम्मान दिलाना। इसके लिए 10 सूत्री कार्य योजना मैने बना रखी है। जिसे युद्धस्तर पर लागू करूंगा।