• November 20, 2025 7:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पत्नी के अवैध संबंध की भनक पर पति बना जल्लाद, कर दी निर्मम हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2023

राज – 7903735887 

राजगीर थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा मार्ग में बदमाशों ने पत्थर से सिर कूचकर ऑटो चालक की हत्या कर दी। अगली सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर गई तो घटना का खुलासा हुआ। घंटों बाद मृतक की पहचान गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के सरसू-मिर्चायगंज गांव निवासी जगदेव राजवंशी के 38 वर्षीय पुत्र बिंदू राजवंशी उर्फ बैजू के रूप में की गई।

पत्नी फूल कुमारी देवी ने खुलासा किया कि उनके पति का विवाहित महिला से अवैध रिश्ता था। इस कारण घर से बुलाकर सुनियोजित तरीके से उनकी हत्या की गई। महिला ने नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी प्रेमिका उसके पति-पुत्र वह सहयोगियों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

समीप से मृतक का ऑटो बरामद हुआ। जिसे बदमाशों ने सड़क किनारे पलट दिया था। समीप में खून से सना पत्थर भी मिला। जिससे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पटना से एफएसल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर मौके से साक्ष्यों का नमूना जमा करने में जुट गई।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पटना से आई एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से साक्ष्यों का नमूना एकत्र कर जांच के लिए ले गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।