• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंटरनेट चालू होने पर अफवाहबाज सक्रिय, 5 गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Apr 9, 2023

राज- 7903735887 

इंटरनेट सेवा सुचारू होने के बाद अफवाहबाज सक्रिय हो गया है। रविवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना इलाके में छारपेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपियों को पटना ले गई। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार, तुषार कुमार, धर्मेंद्र महतो, भूपेंद्र सिंह और निरंजन पांडेय शामिल है।

आरोपियों के पास से पांच मोबाइल बरामद हुई। लहेरी, सोहसराय, दीपनगर और मानपुर थाना इलाके से हुई। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि टीम अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाए हैं। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर टीम पटना ले गई।