• November 20, 2025 7:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चार थाना की पुलिस 6 शातिरों को पकड़ी, जानें बदमाशों की करतूत…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2023

सूरज- 7903735887 

नालन्दा पुलिस अलग अलग मामलों में 6 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई मानपुर, सरमेरा, सोहसराय एवं लहेरी पुलिस ने की है। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मानपुर पुलिस ने सिंगथु बरसातीवरतर गाँव मे छापेमारी कर 2 सायबर ठगों को मोबाईल सेट, लेखा जोखा रखने संबंधित दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेजो बरामद करते हुए गिरफ्तार की है। ठग कॉल ब्वॉय में नौकरी का झांसा देकर नागरिकों से ठगी करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में गांव निवासी देवेंद्र राउत का पुत्र सिकेन्दर कुमार एवं रामबली राउत के पुत्र सन्नी कुमार शामिल है।

इनलोगों के पास से मोबाइल सेट, 9 प्रलोभन से संबंधित विज्ञापन, विभिन्न व्यक्तियों का मोबाईल नबंर तथा पंजी कॉपी बरामद की गई है। छापेमारी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दारोगा मनोज कुमार,संजय कुमार एवं मानपुर की थाना पुलिस मौजूद रहीं।

साइबर फ्रॉड को दौड़ाकर पकड़ी

इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के पास बाइक सवार एक फ्रॉड को दौड़ाकर पकड़ा गया। पुलिस गश्ती वाहन को देख बदमाश फरार हो रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल सेट एवं साइबर ठगी से संबंधित बैंक का पासबुक, विभिन्न व्यक्तियों के आधार, पैन कार्ड विभिन्न प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबरों की लिस्ट सहित अन्य दस्तावेजों को बरामद किया गया। गहराई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नोट एवं सिक्का का आदान प्रदान कर वह आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो एवं अन्य दस्तावेज मंगवाकर उस आधार पर फर्जी सिम निकालकर जालसाजी का काम करता था। गिरफ्तार अभियुक्त शेखपुरा जिला के बरबीघा केवटी थाना क्षेत्र के वभनीमा गांव निवासी पवन कुमार का पुत्र प्रशांत कुमार है। छापेमारी में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज, दारोगा सुनील कुमार सिंह, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

चोरी की बाइक के साथ धराया

सोहसराय थाना की पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर पानी टंकी के पास कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर भागने के फिराक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि विरुद्ध बालक एवं रहुई थाना क्षेत्र के रहुई निवासी लालू प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

हथियार के साथ धराया

लहेरी थाना की पुलिस ने संध्या गश्ती के क्रम में एक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को देखकर भागने के क्रम में पकड़ कर तलाशी ली। जिसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। पकड़ा गया अभ्युक्त नूरसराय का रहने वाला गोलू कुमार है। गिरफ्तार अभ्युक्त से गहराई से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए अभ्युक्त का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।