• July 3, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिलाओं ने बैंक के गेट पर बैठ किया हंगामा , जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Mar 20, 2023

सौरभ – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक में मर्ज) में सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने ताला लगाकर उग्र प्रदर्शन किया। महिलाएं अपने पसीने की कमाई के आंदोलन कर रही थीं। घंटों प्रदर्शन के बाद डीएम को आवेदन देर ग्रामीणों ने रुपया दिलाने की गुहार लगाई।
दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीणों ने बताया कि राणा बिगहा के सीएसपी सेंटर में वे लोग पेट काटकर रुपए जमा कर रहे थे। करीब दो सौ लोगों का रुपया संचालक ने गबन कर लिया। संचालक राजू केवट जेल में है। बैंक उन लोगों के रुपए का भुगतान नहीं कर रहा है। पूर्व में हंगामा के बाद कुछ लोगों का रुपया दिया गया। अब उनलोगों का रुपया भुगताने करने में प्रबंधक टालमटोल कर रहे हैं। पेट काटकर उनलोगों ने रुपए जमा किए थे।