• November 20, 2025 7:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नीरा व्यवसायी की गोली मार व गला रेतकर हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2023

रोहित – 7903735887 

सिलाव थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार व गला रेतकर नीरा व्यवसायी की हत्या कर दी। एक गोली कमर व दूसरी गर्दन में मारी गई थी। मृतक भुई गांव निवासी 50 वर्षीय खेलावन चौधरी हैं।

खेलावन ताड़ी का व्यवसाय करता थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि उनकी हत्या ताड़ी बिक्री के विवाद में की गई। हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार व सिलाव थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई।
ग्रामीणाें ने बताया कि हर दिन की तरह खेलावन चौधरी ताड़ी निकाल घर की ओर जा रहे थे। तभी लक्ष्मीपुर और पहेतिया मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोलियां मार दी। इसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर उन्हें मार डाला। घटना के बाद बदमाश फरार हो गया। राजगीर डीएसपी ने बताया कि मृतक के पुत्र नीतीश चौधरी ने अज्ञात को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।