• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – उपद्रवी लाल दीवार के अंदर मनायेंगे त्योहार, पुलिस तैयार…

ByReporter Pranay Raj

Mar 3, 2023

सूरज- 7903735887 

पुलिस-प्रशासन सौहार्द के माहौल में होली व शब-ए-बारात संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है। जिसके मद्देनजर नगर थाना में डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की। जिसमें दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए।

डीएसपी ने बताया कि त्योहार को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है । संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि ऐसे स्थलों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हुड़दंगियों की त्योहार लाल दीवार के अंदर यानि जेल में मनेगी।

इस मौके पर बीडीओ अंजन दत्ता, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जहांगीर आलम, विपिन कुमार, परमेश्वर महतो, आशीष रंजन, राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, तनवीर आलम, मदन कुमार, जितेंद्र कुमार, शाहिद सिद्धकी, पप्पू बनौलिया, धनंजय कुमार, रंजय कुमार रंजू समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।