• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्ची चोरी के बाद सड़क पर हंगामा, जानें पूरी घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 23, 2023

सूरज- 7903735887 

बिंद थाना क्षेत्र के पुल के पास से एक महिला मूंगफली विक्रेता की चार माह की बच्ची चोरी कर फरार हो गई थी। घटना के 21 घंटे बाद भी बच्ची बरामद नहीं हो सकी। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार को आक्रोशितों ने सड़क बेनार-सकसोहरा मार्ग को जाम कर दिया। लोग बच्ची के बरामदगी की मांग कर रहे थे। पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लोग नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन दे हंगामा शांत कराई। तब घंटों बाद यातायात सुचारू हुआ।

बिंद बाजार निवासी चुन्नू जमादार बुधवार को पुल के समीप ठेले पर मूंगफली बेच रहे थे। दिन के 1 बजे एक अज्ञात महिला वहां पहुंची। ठेले से दो मूंगफली लेकर उसे खाते हुए विक्रेता व उनकी पत्नी से बातचीत करने लगी। इसके बाद बच्ची को गोद में लेकर उसे दुलार करने लगी। बच्ची की मां घर लौटी तो मौका देख महिला बच्ची को लेकर फरार हो गई।

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि अज्ञात महिला पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग व अन्य सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।