• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देवर के सामने चली गई भाभी की जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2023

आशीष – 7903735887 

भागनबीघा ओपी क्षेत्र के एनएच 20 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि 2 लोग जख्मी हो गए। मृतिका हरनौत थाना क्षेत्र के नियामक नगर निवासी कृष्ण कुमार की 21 वर्षीय पत्नी कांति देवी है।

महिला अपने देवर के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से नूरसराय आ रही थी। इसी दौरान भागन बिगहा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी । जिससे महिला जख्मी हो गई जख्मी हालत में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार मच गई। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है । लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।