• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नॉनवेज के शौकीनों के लिए बिरयानी प्लाजा का हुआ शुभारंभ, जानें खास व्यंजन…

ByReporter Pranay Raj

Feb 19, 2023

सौरभ – 7903735887 

बिहारशरीफ के भरावपर एशिया होटल के समीप बिरयानी प्लाजा का शुभारंभ किया गया । प्रतिष्ठान का उदघाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि लजीज जायका के लिए बिरयानी प्लाजा में शहरवासियों को बेहतर सेवा मिलेगा।

इस मौके पर प्रतिष्ठान का संचालक मोन्नवार आलम, शमीर हुसैन ने बताया कि जिम करने वाले युवाओं के लिए बॉयल्ड चिकेन का एक खास रेसीपी है,जिससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा । इसके अलावा चाइनीस और इंडियन फास्ट फूड के साथ-साथ सभी तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं । शहरवासी फोन कर होम डिलीवरी भी मंगवा सकते हैं। मौके पर शाहनवाज आलम , शमशेर आलम , शमसार आलम के अलावे कई लोग मौजूद थे ।