• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विदाई की बेला में भावुक हुए सीता शरण मेमोरियल स्कूल के छात्र- छात्राएं ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 19, 2023
राज- 7903735887 

बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में  सीता शरण मेमोरियल स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्रों द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दी गई ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद, मिशन हरियाली नूरसराय के राजीव रंजन भारती, अर्चना कुमारी विद्यालय निदेशक डॉ० संजय कुमार, प्राचार्य संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार, उपप्राचार्या अणुप्रिया भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस मौके पर आगत अतिथियों ने कहा कि आज के बच्चें ही कल के भविष्य है । जीवन में कोई भी इम्तिहान हमारे अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने में मदद करता है । 10वीं और 12वीं की परीक्षा जीवन का एक ऐसा पड़ाव होता है जिसे पारकर इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। लक्ष्य  की प्राप्ति मेहनत के बदौलत ही किया जा सकता है । गुरुजनों का सम्मान और मेहनत जीवन में हर बाधाओं को दूर करने में मदद करता है ।  कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी अलख है जिससे हम
समाज को एक नए सूत्र  में बांध कर रखने का काम करते है। मगर हर कामयाबी को पाने के लिए मेहनत जरुरी है |  विद्यालय के निदेशक डा० संजय कुमार ,उपप्राचार्य अनुप्रिया भारती ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए | इस मौके पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए |