• November 20, 2025 5:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – सड़क हादसे में रोजगार सेवक की मौत के बाद सहकर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2020

क्राइम रिपोर्टर(7079013889) चंडी थाना इलाके में शुक्रवार के दिन हुए सड़क हादसे में अरौत और सिरनामा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक कृष्ण नंदन कुमार की मौत के बाद शनिवार के दिन बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ जिला इकाई द्वारा बिहारशरीफ के मनरेगा भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया।

2 मिनट का रखा गया मौन

इस मौके पर संघ के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए कामना की । इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी दे । उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।