• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कागज के टुकड़े पर जीजा की करतूत लिख साली का खौफनाक कदम …

ByReporter Pranay Raj

Feb 9, 2023

राज – 7903735887 

करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथू गांव में गुरुवार की सुबह युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ब्रजेश कुमार की पुत्री 22 वर्षीया अंशु कुमारी है। फांसी लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में उसने अपने अपने बहनोई पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। अभी तक किसी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बड़ी बहन ने गांव के ही एक युवक से प्रेम-विवाह किया था। ससुराल जाने के क्रम में बहनोई ने साली को प्रेम जाल में फांस लिया और उसका शोषण करने लगा। सूत्रों की माने तो उसने वीडियो बना लिया था और युवती को ब्लैकमेल करता था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी परेशानी में वह फंदा बनाकर पंखे से लटक गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में:
मैं आत्महत्या कर रही हूं और मेरी मौत का जिम्मेवार मेरी बड़ी बहन का पति है। उसी के कारण घरवाले भी मुझे मारते-पीटते थे। इसीलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं। अंशु कुमारी। घटना के बाद कागज के टुकड़े पर लिखा यह सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद कर लिया है।