• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्यार का दुश्मन बना जमाना , जानें प्रेमिका की गुहार…

ByReporter Pranay Raj

Feb 3, 2023

सूरज – 7903735887

नालंदा में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।वायरल वीडियो राजगीर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं । 47 सेकंड के इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा बालिग होने की बात बता अपनी मर्जी से घर से भागा कर कोर्ट मैरेज करने की बात बता रहा है। जबकि युवती शादी करने पर अपने भाई पर हत्या करवाने की आशंका जता रही है ,और राजगीर थाना पुलिस से स्वयं और ससुराली परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कुछ दिनों में राजगीर लौटने की बात कह रही है । राजगीर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास भी आया है। युवती के परिजन द्वारा तीन दिन पूर्व मामला दर्ज कराया गया हैं। जिसमें युवती को नाबालिग बता कर बहला फुसलाकर अपहरण करवाने की बात बताई गई है। कोई भी कार्यवाई विधि संबत की जाएगी ।