• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विसर्जन जुलूस में बवाल, रोड़ेबाजी-फायरिंग से भगदड़…

ByReporter Pranay Raj

Jan 27, 2023

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, रोड़ेवाजी व फायरिंग की गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद सदर डीएसपी डॉ. माे. शिब्ली नोमानी, नूरसराय और सोहसराय थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। एहतियातन पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। तलवार से जख्मी गुड्‌डू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जख्मी ने बताया कि विसर्जन जुलूस में डांस करने के दौरान दो युवकों का विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों के समर्थक मौके पर पहुंचकर रोड़ेबाजी करते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद फायरिंग की जाने लगी। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एहतियान सुरक्षाबल कैंप कर रहे हैं। दोषियों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।