• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्टार स्टूडेंट क्लब द्वारा धूमधाम से की गयी विद्यादायिनी की अराधना ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 26, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहारशरीफ शहर के शिवपुरी मोहल्ले में स्टार स्टूडेंट क्लब द्वारा विद्यादायिनी की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की। आकर्षक पंडाल में माता की प्रतिमा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मेयर अनीता देवी और उनके प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छात्रों को मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शहर के लोगों को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी। स्टार स्टूडेंट क्लब के सदस्य इंजीनियर गुंजन कुमार ने कहा के छात्रों और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से वर्ष 2008 से ही माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की जा रही है। पूजा-अर्चना में अविनाश पांडेय अभिषेक कुमार, राजीव रंजन, ज्ञानवर्धक पांडेय, कुंदन कुमार, दिवाकर कुमार, विक्की यादव आदि शामिल हुए।