• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रेल खंड पर मिली लाश में नया मोड़, जानें किस कारण लगा हत्या का आरोप…

ByReporter Pranay Raj

Jan 23, 2023

आशीष – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरापर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रैक से सोमवार की सुबह पुलिस युवक की लाश बरामद की। मृतक की पहचान हिलसा के कौटिल्य नगर निवासी महेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई। मृतक को मोबाइल व कपड़ा रेल ट्रैक से 50 फीट की दूरी पर मिला। जिससे परिजन के हत्या के आरोपों को बल मिल रहा है।
परिजनों ने बताया कि युवक शाम में युवक टहलने निकला था। जिसके बाद नहीं लौट। लोग उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह हिलसा-एकंगरसराय रेल खंड के ढिबरापर क्रॉसिंग के समीप शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर परिवार शव की पहचान दीपक कुमार के रूप में किया।
मृतक का मोबाइल, जैकेट-मफलर व चप्पल काफी दूरी पर मिला। जिससे परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जैकेट का एक बांह कटा था। जबकि, मृतक का हाथ ठीक था।
थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपों की जांच करेगी। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।