• November 20, 2025 8:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डबल मर्डर: लापता युवकों की बदमाशों ने कर दी हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2023

आशीष – 7903735887 

सिलाव थाना इलाके के चंडीमौ गांव के पंचाने नदी किनारे झाड़ी में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । दोनों युवक विगत 3 दिनों से गायब थे ।मृतक की पहचान स्व.संजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार एवं शलीग्राम सिंह के 16 वर्षीय पुत्र चन्द्रमणि कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजन ने बताया कि मृतकों के परिजन ने बताया कि 15 जनवरी को गांव में ही श्राद्ध का भोज था। दोनों वहां से खाना खाकर वापस लौटे थे। उसके बाद गांव के ही छोटू कुमार का फोन आया। फोन आते ही दोनों घर से आग तापने की बात कहकर निकल गये। कुछ घंटे बाद दोनों की खोजबीन होने लगी। दोनों का कुछ पता नहीं चला।
उसके बाद से दोनो लापता था। अगले दिन परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की। आरोपित छोटू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे थाना लायी। शाम को उसका मोबाइल लेकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद परिजन अपने स्तर से खोजबीन करते रहें। पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया।

उनका आरोप है कि पुलिस सिर्फ गुमशुदगी का मामला दर्ज उस युवक से बिना कड़ाई के पूछताछ के कुछ देर बाद छोड़ दिया ।बुधवार को जब ग्रामीण किसी काम से नदी किनारे जा रहे थे तो गांजे के पौधे से ढका शव दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

शव मिलने की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुँच मामलें की जांच में जुट गए। डीएसपी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है । डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है |