• November 20, 2025 8:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत बन दुकान तोड़ घुसी बस , जानें हादसा …

ByReporter Pranay Raj

Jan 18, 2023

रोहित  – 7903735887 

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के फतुहा-हिलसा मार्ग पर डियावां चौक के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित बस सड़क किनारे दो दुकानों में घुस गयी। मिठाई व सैलून की दुकान पूरी तरह से धाराशायी हो गयी। हादसे में दुकान में सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के कोरथू गांव निवासी 70 वर्षीय शिवजी राम के रूप में की गयी है। वह कई सालों से अपने भांजे डियावां गांव के अर्जुन राम के घर पर रहते थे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। चालक भाग निकला।
ग्रामीणों की माने तो बस फतुहा से लौट रही थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस दुकान में घुस गयी। सैलून दुकान में सो रहे बुजुर्ग मलबे में दब गये। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को मलबे से बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की कोई संतान नहीं थी। वह भांजे के घर में रहकर गुजारा कर रहें थे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। हालांकि, बुजुर्ग के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।