• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सादे लिबास में पुलिस की छापेमारी, दो लुटेरा चढ़ा हत्थे…

ByReporter Pranay Raj

Jan 15, 2023

आशीष – 7903735887 

नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर-मिर्चायगंज मार्ग में जलालपुर गांव के पास 12 जनवरी की रात लुटेरों ने हथियार के बल पर बाइक लूट ली थी। पीड़ित लोदीपुर गांव निवासी श्रवण पासवान ने लिखित शिकायत करायी थी। पुलिस ने लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए लूटी गयी बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़ीसराय के अजय यादव उर्फ चोरबा व मिर्चायगंज के पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। लूटी गयी बाइक गुल्ला बिगहा गांव के पास बंद पड़े चिमनी भट्ठा से बरामद किया गया। दोनों का मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस मामले में मोहनपुर का डब्लू कुमार व शंकर सिंह भी शामिल था। उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व अन्य शामिल थे।