• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सूबे को मिले 34 डीएसपी: डीजीपी ने दिए पुलिसिंग टिप्स, जानें क्या कहा..

ByReporter Pranay Raj

Jan 14, 2023

राज – 7903735887 

राजगीर का पुलिस अकादमी शनिवार को सूबे को 34 डीएसपी दिया। दीक्षांत समारोह में डीजीपी राजविंदर सिंह भट्‌टी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर जवानों ने बाइक स्टंट व अन्य करतब दिखाए।

डीजीपी ने बेहतर पुलिसिंग के टिप्स देते हुए कहा कि पुलिस प्रथम कर्तव्य नागरिकों की रक्षा है। सौहार्द को केंद्र में रखकर पुलिसिंग होनी चाहिए। अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता है। टीम वर्क के साथ काम कर न्यायिक बनें। न्याय की पहली सीढ़ी पुलिस है।

निदेशक भृगु श्रीनिवासन ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए सभी तरह की ट्रेनिंग दी गई है। उप निदेशक मो. अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी को अपराध शास्त्र, मानवाधिकार, सामुदायिक पुलिसिंग, शस्त्र प्रशिक्षण समेत अन्य में दक्ष बनाया गया है।

इस मौके पर उप निदेशक सह प्राचार्य मो. अब्दुल्ला, एसपी अशोक मिश्रा, एसपी प्रशासन एके पांडेय, डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, डीएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह, राजन मालवीय, आलोक रंजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।