• November 20, 2025 8:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सगे भाइयाें को गोली मारने वाला बदमाश ऑटोमेटिक पिस्टल संग धराया…

ByReporter Pranay Raj

Jan 10, 2023

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में भजन गाने के दौरान गाने के बोल को लेकर चाचा द्वारा दो भाई को गोली मारने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि योगेंद्र प्रसाद अपने घर के समीप पुत्र विनोद कुमार और उदय कुमार के साथ बैठकर भजन गा रहे थे |  भजन के बोल काली नागनाथ कृष्ण गोपाला पर आकर वह कहने लगा कि काली नाग किसे बोलते हो यह कहते हुए उसने दोनों के ऊपर गोली चला दी | जिससे दोनों भाई जख्मी हो गया । दिनदहाड़े इस घटना को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपित महेंद्र साव के पुत्र रजनीकांत उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया है । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कमरे में छिपाकर रखे गए एक लोडेड विदेशी पिस्टल , कारतूस और खोखा को बरामद किया । उन्होंने बताया कि जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है । छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार चौधरी के साथ जवान शामिल थे ।