• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ताला तोड़ व्यवसायी के घर से भीषण चोरी ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 3, 2023

सूरज – 7903735887 

परवलपुर थाना इलाके के बाजार में सोमवार की रात चोरों ने खाली पड़े घर से 5 लाख की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी-जेवर समेत अन्य सामान चुरा लिये। चोरी राजीव विक्रांत के घर कमला निवास में हुई है। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। राजीव बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में मेडिकल स्टोर चलाते हैं।

परिजनों ने बताया कि गृहस्वामी परिवार के साथ कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली गये थे। घर में तीन दिनों से ताला लगा है। चोरों ने घर के उपरी तल्ले के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की। पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उनके रिश्तेदार पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के लौटने पर पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस छानबीन में जुट गयी है।