• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दबंगई: चुनाव हारने पर उपद्रव, बस किया क्षतिग्रस्त…

ByReporter Pranay Raj

Jan 2, 2023

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के वीजबनपर गांव के समीप चुनावी रंजिश को लेकर गोप ट्रांसपोर्ट कंपनी के बस के शीशे तोड़ दिए। गनीमत यह रही कि समय रहते बस पर सवार यात्री बस से उतरकर अपनी जान बचायी ।

बस मालिक अजय गोप ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से उनके मित्र चुनाव लड़ रहें थे। जिनके समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया था। उनके मित्र चुनाव जीत गए। उसी खुन्नस में विपक्षी उम्मीदवार के समर्थक और उसके गुर्गे ने पहले विजवनपर के समीप बस को रुकवा लिया और चुनाव में खर्च हुए रुपए की मांग करने लगा। ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पैसेंजर से कलेक्शन किए हुए रुपए भी लूट लिए।

इस संबंध में उन्होंने रविवार को इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया था । पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की इसी कारण आज जब चालक बस को लेकर जा रहा था तो बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ करने लगा । मारपीट और बस में तोड़फोड़ का आरोप एक राजद नेता पर लगाया गया है ।

दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में बस मालिक के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।