• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कर्नल के घर लाखों की चोरी में दिलचस्प मोड़, चोर की हरकत से लोग हैरान…

ByReporter Pranay Raj

Dec 29, 2022

सूरज – 7903735887 

13 दिसम्बर दीपनगर थाना इलाके के देवीसराय मोहल्ले में कर्नल के घर हुए चोरी घटना में एक दिलचस्प बात सामने आयी है । 16 दिन बाद चोर का मन बदला और बुधवार की देर रात चोरी किए गए कुछ सामान को दरवाजे पर छोड़ गया। सुबह जब लोगों की नजर सामान पर पड़ी तब इस बात का खुलासा हुआ । मौके पर पहुंचकर दीपनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

13 दिसंबर की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले में कोयंबटूर में पदस्थापित इंडियन आर्मी के कर्नल रवि रंजन के घर करीब 10 लाख के सामान को चुरा लिया था । घटना के बाद वे घर आकर पुनः ड्यूटी पर लौट गए। उनका पूरा परिवार उनके साथ ही रहता है।

घर की देखभाल कर रही चिंता देवी ने बताया कि जब गुरुवार की सुबह घर की सफाई करने पहुँची तो दरवाजे पर बोरे के अंदर टीवी और एक सूटकेस रखा हुआ था । इसके बाद उसने इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी । चोरों की इस करतूत के जान मोहल्लेवासी भी अचरज में हैं । सामान देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी। भयवश बदमाशों ने चोरी के कुछ सामान को घर के पास लाकर रख दिया। आसपास के लोगों की ही ही करतूत मालूम हो रही है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बदमाश एक टीवी और सूटकेस को लाकर घर के दरवाजे के पास बीती रात रख दिया है। जिसकी जांच की जा रही है।