• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोटरसाइकिल नहीं मांगोगी कह ,पति ने कर दी बड़ी घटना, जानें मामला ……

ByReporter Pranay Raj

Dec 18, 2022

आशीष – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव में दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । मृतिका छोटू बिंद की 19 वर्षीय पत्नी रिभा देवी है । घटना को अंजाम देने के बाद ससुराली परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया है। एकंगर सराय थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी मृतिका के पिता कारू बिंद ने बताया कि 2 साल पूर्व अखिलेश बिंद के पुत्र छोटू बिंद से उनकी बच्ची की शादी हुई थी शादी के वक्त हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया गया था । शादी के कुछ दिन तब सब कुछ ठीक-ठाक रहा । इसके बाद पति मोटरसाइकिल की मांग करने लगा । इसके लिए बार-बार उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था । एक सप्ताह पूर्व ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था । बावजूद रविवार को पति और ससुराल वालों ने मिलकर की गला दबाकर हत्या कर गांव से फरार हो गया। मायके वालों द्वारा मृतिका के मोबाइल पर बार-बार फोन किए जाने पर जब कोई रिस्पांस नहीं मिला । तब वह लोग गांव आकर देखें जहां कमरे में उसकी लाश पड़ी हुई थी । इसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना रहुई थाना पुलिस को दी ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई ।

रहुई  थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । मृतिका के पिता ने पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । सभी आरोपित गांव छोड़ फरार है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।