• November 20, 2025 8:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निगरानी की धमक, जानें कौन अधिकारी चढा हत्थे…

ByReporter Pranay Raj

Dec 16, 2022

सौरभ – 7903735887 

निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को बिहारशरीफ के विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय में 12 हजार रिश्वत लेते हुए एक जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार जेई बसीम अख्तर नूरसराय प्रखंड के करणबीघा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में पदस्थापित हैं।निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि पटना निवासी दीपक कुमार जो ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्हें एलटी लाइन एक्सटेंशन करवाना था। इसी को लेकर नूरसराय के करणबीघा में विद्युत प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर के द्वारा 12 हजार की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की थी। निगरानी ने जांच के बाद टीम बनाकर आज जेई को 12 हजार रिश्वत लेते विद्युतप्रमंडल कार्यालय बिहारशरीफ से रंगे हाथ पकड़ लिया गया।निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई के बाद जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई। गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया । कर्मी तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। निगरानी की टीम में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, डी एल श्रीवास्तव, धर्मवीर कुमार सहित निगरानी की पुलिस बल मौजूद थे।