• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा फोरलेन का लूटेरा , जानें …

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2022

राज – 7903735887 

रहुई थाना पुलिस ने सोनसा मोड बिहटा सरमेरा फोरलेन के पास से लूटपाट के चार आरोपितों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें तीन विधि विरुद्ध है। लुटेरों के पास से लोडेड कट्टा, 9 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ।

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि 10 दिसंबर को हवनपुरा  निवासी किशोरी चौधरी  के पुत्र अरविन्द चौधरी रहुई बाजार से अपने घर साईकिल से जा रहे थे। तुलसीचक से पश्चिम चिमनी के पास  फोरलेन सड़क पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने धक्का मारते हुए  हथियार का भय दिखाकर मोबाईल सेट, 13 हजार रूपया पर्स  लूट लिया था।

इसी रात शौच जा रहे काजीचक निवासी रविन्द्र कुमार  के साथ भी अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल लूट लिया। लगातार हो रही लूटपाट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांड का सफल उद्यभेदन किया गया। गिरफ्तार बदमाश अस्थावां के चूलिहारी निवासी आजाद प्रसाद का पुत्र नवीन कुमार व तीन नाबालिग है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष  नंदन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।