• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महाअभियान का नतीजा ,101 गिरफ्तार, जानें उत्पाद की कार्रवाई …

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2022

राज – 7903735887 

मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए महाअभियान के तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 21 बेचने वाले तो वहीं 80 पीने वाले शामिल है। शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई।
निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि जिले भर में पिछले 24 घंटे में चलाए गए महा अभियान के तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 21 बेचने वाले हैं जिनके पास से 60 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद की गई है जबकि 80 पीने वाले शामिल है। छापेमारी टीम में अधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह, राज कुमार चौधरी, परशुराम यादव, रश्मि आनंद, नेहा प्रियदर्शी, वीरेंद्र कुमार, प्रिया, विद्यार्थी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब के तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आम लोगों से अपील है कि इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों की जानकारी मध निषेध विभाग को दे ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई  किया जा सके।

कहां हुई छापेमारी
चकदिलावर, अंधन्ना, सुल्तानपुर, बिंद, बड़ी तकिया कला, तुंगी मुसहरी, राजगीर, विस्थापित, पंडितपुर, सिलाव, नालंदा, हरनौत, रूपसपुर, बड़ी मुढ़ारी, हिलसा, एकंगरसराय, परवलपुर, इस्लामपुर, थरथरी, एकंगरसराय समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई।