• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ‘पुष्पा राज ‘ स्टाइल में शराब तस्करी का खुलासा, जानें राजगीर पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2022

राज – 7903735887 

राजगीर थाना पुलिस सोमवार की रात जयप्रकाश उद्योन के समीप कार्रवाई कर फिल्म पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी का खुलासा किया। तेल टैंकर से बने तहखाने से पुलिस 61 कार्टन शराब जब्त की। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है। हालांकि, चालक फरार होने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके से शराब खेप ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस वाहन चेकिंग तेज कर दी।
उद्यान के समीप पुलिस वाहन को देख, टैंकर खड़ाकर चालक फरार हो गया। टैंकर की तलाशी लेने उसमें तहखाना मिला। तहखाना से शराब खेप बरामद की गई। केस दर्ज कर पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है।