• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महाभियान: शराबी की निशानदेही पर धंधेबाज धराया, 90 गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Dec 10, 2022
सूरज - 7903735887 

मध निषेध विभाग के द्वारा जिले भर में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए महा अभियान के तहत कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 76 पीने वाले तो 14 बेचने वाले शामिल है।

मध निषेध नालंदा के निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि जिले के तीनों अनुमंडल के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 76 शराब पीने वाले जबकि 14 लोग बेचने वाले शामिल हैं। शराब कारोबारियों के पास से 80 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। साथ ही शराब बनाने वाला उपकरण भी जप्त किया गया है। कई स्थानों पर मध निषेध विभाग की पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया है। छापेमारी
समस्ती भट्ट विगहा,शोरबी पर अलीनगर, झिंगनगर, चकदिलावर, गंजपर, गंगाविगहा, चोरा बगीचा, राजगीर, हिलसा, अस्थावां, सारे, सरमेरा, इस्लामपुर सहित अन्य जगहों पर की गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

मध निषेध अधीक्षक नालंदा उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में समय-समय पर महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारियों पर मध निषेध पुलिस के द्वारा कार्यवाई की जा रही है।

छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के अधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, परशुराम प्रसाद यादव, प्रिया रश्मि आनद, नेहा प्रियदर्शी, महेंद्र सिंह, अशोक पासवान, वीरेंद्र, अभय कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।