• November 20, 2025 8:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलपर नवाब रोड में नेहाज ब्यूटी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो की हुई शुरुआत, जानें ऑफर ….

ByReporter Pranay Raj

Dec 9, 2022

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ के पुलपर नबाब रोड में नेहाज ब्यूटी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो की शुरुआत की गयी । ब्यूटी सैलून का उद्घाटन संचालिका नेहा खां की मां नासरीन प्रवीण द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने अपनी पुत्री को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं और युवतियों में सौंदर्य दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं। भाग दौड़ की जिंदगी में अपने को खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ मेकअप स्टूडियो को को पसंद कर रही है ।

इस मौके पर संचालिका नेहा खां ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों को प्रोफेशनल प्रोडक्ट के साथ क्वालिटी सर्विस देना ही हमारी प्राथमिकता है । हमारे यहां थ्रेडिंग , ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल , फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग ,रोलर सेटिंग, आइब्रो, शैंपू ,मेहंदी, विभिन्न प्रकार के मेकअप , नेल केयर के साथ साथ वे सारी सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएगी जिसकी उम्मीद लेकर वे हमारे पार्लर में आएंगे। ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर हमारे यहां किसी भी सर्विस के लिए रीजनेबल प्राइस रखें गए हैं। ताकि लोग मायूस होकर न लौटे । उद्घाटन के मौके पर यहां आने वाले महिलाओं और युवतियों को फ्री मेहंदी लगाई जा रही है । मौके पर नासेह हसन, जैनब सदाब, निधि कुमारी, निक्की कुमारी के अलावे कई लोग मौजूद थे ।