• November 20, 2025 8:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – थाना के पास तालाब से मिली लाश, जानें कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Dec 9, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान दीपनगर निवासी 65 वर्षीय उमेश राम के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि दोपहर में वह शौच के लिए घर से निकले थे। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि पुराने थाने के पास तालाब में उनका शव छहला रहा है। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। परिजन ने आशंका जतायी है कि हाथ-मुंह धोने के क्रम में फिसलकर तालाब में गिर गये होंगे। थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।