• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पटना से मिली सूचना पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में रेड, फंसेगी कई गर्दन…

ByReporter Pranay Raj

Dec 6, 2022

सूरज  – 7903735887 

सक्रिय शराब धंधेबाज नित्य नए तरीके से दूसरे राज्य से शराब खेप लाने में जुटे हैं। पटना मद्य निषेध विभाग की सूचना पर लहेरी थाना पुलिस ने मंगलवार को मेहरपर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो मौके से 41 बोतल अंग्रेजी शराब, ट्रक जब्त करते हुए पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार की।
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस व मद्य निषेध की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। इस कारण कार्रवाई के खुलासा से पुलिस परहेज कर रही है। अंदेशा है पुलिस जांच में कई सफेदपोशों की गर्दन फंस सकती है, जो पर्दे के पीछे रहकर शराब धंधा कर रह है।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने पर उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।