• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की मौत: काल ने युवक को नहीं दिया रोजी के लिए प्रदेश जाने का मौका…

ByReporter Pranay Raj

Dec 6, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव समीप मंगलवार को बेलगाम ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक जुआफर गांव निवासी गिरानी राम का पुत्र राकेश कुमार है।
युवक चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था। शाम में वह चेन्नई जाने वाला था। उसकी ट्रेन 3 बजे थी। इसके पहले बाजार जाने के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपाल भेज दिया गया है। परिजन के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।
इसी तरह नूरसराय थाना अंतर्गत 17 नंबर के पास सोमवार को सब्जी खरीद रही महिला की पिकअप से कुचलकर मौत हो गई। मृतका नूरसराय के भखरी गांव निवासी सुदामा रविदास की 42 वर्षीया पत्नी बुधनी देवी है। महिला बेटे के ससुराल बिहाशरीफ के अम्बेर गई थीं। जहां से वह गांव लौट रही थी। 17 नंबर के समीप ऑटो से उतरकर वह सड़क किनारे सब्जी खरीदने लगीं। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।