• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रशिक्षु डीएसपी का जत्था पहुंचा अस्पताल, जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Dec 2, 2022

राज – 7903735887 

बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएसपी का जत्था शुक्रवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने चिकित्सक की मदद से शव उठाने से पहले और पोस्टमार्टम के बाद की सारी प्रक्रिया की जानकारी ली। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व लावारिस शवों को किस परिस्थिति में और कैसे उठायें। बॉडी उठाने के पहले पूर्ण निरीक्षण करें। शव किस हालात में है। अगल-बगल छानबीन कर लें कहीं कुछ साक्ष्य मिल जाये। आसपास के लोगों से जानकारी हासिल कर लें। ताकि उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके ।

पुलिस एकेडमी के सूबेदार के. के पाण्डेय के साथ आये ट्रेनी डीएसपी ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) से जुड़े मामलों की जानकारी ली। इस दौरान सभी प्रशिक्षु डीएसपी को पोस्टमार्टम रूम में रखे शवों को बारीकियों से देखा व पोस्टमार्टम के बारे में जानकारी प्राप्त ली। सूबेदार ने बताया कि एफएसएल की जानकारी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। इससे बहुत हद तक केस के अनुसंधान में मदद मिलती है ।