• November 20, 2025 7:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नए लुक में शुरू हुआ शहर का चर्चित जुगनू आर्ट , फ्लैक्स के सभी काम समय पर देने का वादा

ByReporter Pranay Raj

Dec 2, 2022

रोहित – 7903735887 

बिहारशरीफ के भरावपर गांधी मैदान के समीप शहर का चर्चित जुगनू आर्ट बदलते परिवेश में एक बार फिर शहरवासियों की सेवा करने के लिए तैयार है । पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को विधिवत इसका उद्घाटन किया गया । प्रतिष्ठान का उद्घाटन निर्वतमान वार्ड पार्षद दिलीप कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान का उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग हाथों की पेंटिंग के लिए कई दिनों तक इंतजार करते रहते थे । बैनर से लेकर दीवाल लेखन का कार्य इन्हीं लोगों द्वारा किया जाता था। मगर बदलते परिवेश में खूबसूरती और आकर्षक डिजाइन को लेकर फ्लैक्स की मांग बढ़ गयी । इस कारण लोग अपना व्यवसाय बदल कर पेंटिंग के जगह फ्लैक्स का काम करने लगे हैं। जुगनू आर्ट भी अब नए लुक में फ्लैक्स के सभी प्रकार का कार्य को लेकर एक बार फिर जनता के बीच आए हैं। मेरी शुभकामना है कि ये और तरक्की करें ।

मौके पर संचालक नरेश कुमार ने बताया कि वे पिछले 22 साल से शहरवासियों की सेवा कर रहे हैं । आगे भी यह कार्य जारी रहे इसी के उद्देश्य फ्लैक्स मशीन बिठाई गई है । जिसके माध्यम से सभी प्रकार के फ्लैक्स बोर्ड ,लाइट बोर्ड ,बैनर, पोस्टर का निर्माण कर समय पर लोगों को दिया जाएगा । मौके पर बंटी कुमार ,सतीश कुमार, हैदर इमाम ,अशोक कुमार, राजू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।