• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फिर दो थानेदार पर हाईकोर्ट के आदेश से गिरी गाज…

ByReporter Pranay Raj

Nov 25, 2022

राज – 7903735887 

हाईकोर्ट के आदेश पर फिर दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इस बाबत रोहतास एसपी ने शुक्रवार को प्रेस सूचना जारी की।
रोहतास के करगहर एवं सहायक थाना सीढ़ी ओपी में कार्यरत तत्कालीन-वर्तमान 5 थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर भूमि अतिक्रमण मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। जबकि एक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
कार्रवाई की जद में हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा और करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भी आ गए। दोनों ने बताया कि पूर्व में उनकी तैनाती रोहतास में थी। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की चर्चा उन तक पहुंची है। हालांकि, वरीय अधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।