• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिंदा जलकर दो मासूम बहनों की चली गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 25, 2022

राज – 7903735887 

वेना थाना अंतर्गत कमल बिगहा गांव में गुरुवार की रात खाना पकाने में गैस रिसाव से घर में आग लगने से झुलसी सगी दोनों बहनों की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक विक्की पंडित की 3 साल की बेटी सोनाक्षी और डेढ़ साल की मीनाक्षी कुमारी है ।

पिता ने बताया कि खाना पकाने के दौरान गैस रिसाव से घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर उनकी दोनों बेटियां झुलस गईं। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। परिवार के लोग जख्मी बच्चियों को सदर अस्पताल लाएं। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पटना में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों शवों का दाह संस्कार वहीं कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पटना दर्ज फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।