• November 20, 2025 7:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गहना पहने महिलाओं पर ठगों की नजर, शिक्षिका को लगाया डेढ़ लाख का चूना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 21, 2022

सूरज – 7903735887 

जिले की सड़कों पर फिर से ठग सक्रिय हो गया है। हिलसा थाना इलाके में सोमवार को दो बदमाशों ने शिक्षिका से डेढ़ लाख के जेवर की ठगी कर ली। ठगी की शिकार शिक्षिका रेणु वर्मा काली स्थान निवासी हैं। सोमवार की सुबह वह ड्यूटी करने पैदल ढिबरापर प्राथमिक सकूल जा रही थी। उसी दौरान ठगों ने उन्हें लालच देकर शिकार बनाया।

पीड़िता ने बताया कि दो बदमाश उन्हें मिला। कहा कि बिहाशरीफ जाना है। कुछ मदद कीजिए। एक बदमाश ने कहा कि उसके दोस्त के पास सोने की गुल्ली और नोटों की गड्‌डी है। यह मंद बुद्धि का है। इसका रुपया और सोना आप रख लीजिए। कपड़ा में लिपटा गड्‌डी और सोने जैसी चमक वाली गुल्ली देख शिक्षिका लालच में आकर झांसे में आ गई। ठगों ने कहा कि आप रुमाल में लपेटकर अपने जेवर दीजिए। तब आप पर विश्वास होगा। फिर हम आपको जेवर लौटा देंगे। बिहारशरीफ से लौटकर आपसे अपना रुपया और सोने की गुल्ली वापस ले लेंगे।
इसके बाद महिला सूर्य मंदिर तालाब के समीप सुनसान स्थान पर जाकर अपने सारे जेवर रूमाल में लपेट कर बदमाशों काे दे दी। फिर योगीपुर मोड़ के समीप बदमाशों ने महिला को जेवर रखा रुपया और नोटों की गड़्डी दे फरार हो गया। कुछ देर बाद महिला रूमाल खोली तो उसमें गुटखा और गड्‌डी में एक पचास का नोट व रद्दी कागज था। तब महिला को ठगी का अहसास हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।