• November 20, 2025 7:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 10वीं पास आईटीआई छात्रों का अब सीधे ग्रेजुएशन में दाखिला…

ByReporter Pranay Raj

Nov 19, 2022

सूरज – 7903735887 

बिहार में आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दसवीं पास आईटीआई करनेवाले छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में दाखिला लेना आसान हो गया है। वर्षों से ये मांग उठ रही थी कि दसवीं पास आईटीआई करने वाले छात्रों का ग्रेजुएशन में सीधे दाखिला हो। राजभवन ने मांग पर सहमति जताते हुए आदेश जारी कर दिया है और इसे तत्काल लागू करने को कहा है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू ने सभी कुलपतियों को पत्र भेजकर ये आदेश दिया है। जाहिर है इस आदेश से आईटीआई का क्रेज बढ़ेगा। अब इस नए नियम से सरकारी आईटीआई कॉलेजों के अलावा निजी आईटीआई कॉलेजों में सीटें बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।