• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरों को पुलिस के साथ भगवान का भी डर नहीं, मंदिर से की जेवर चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 16, 2022

राज – 7903735887 

जिले में चोर बेखौफ हो चुके हैं। पुलिस के साथ उन्हें भगवान का भी डर नहीं रहा। मंगलवार की रात बदमाशों ने हिलसा थाना के समीप स्थित पौराणिक महाकाली मंदिर से लाखों के जेवर और दान पेटी की चोरी कर ली। घटना थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई। जिसक भनक गश्ती पुलिस को नहीं लगी। बुधवार की सुबह पुजारी पूजा-अर्चना को पहुंचे तो खुलासा हुआ।

चोरों ने प्रतिमा से सोने का नथिया, आंख, जिह्वा, तीन जोड़ी पायल, चांदी की कटोरी-ग्लास, अंगूठियों से कीमती रत्न व दान पेटी की चोरी की। जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख बताई जा रही है। मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालु आहत हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मंदिर कमिटी के संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने थाने में केस का आवेदन दिया है।

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान में जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।