• November 20, 2025 4:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…

ByReporter Pranay Raj

Nov 13, 2022

आशीष – 7903735887 

शहर के चोरा बगीचा में रविवार को जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। दिवाकर यादव को अध्यक्ष, विजय यादव को उपाध्यक्ष व लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। आए दिन पुलिस ओवरलोड के नाम पर चालकों को तंग करती है। ऐसे मामलों में एसोसिएशन सहयोग करेगा। उन्होंने वाहनों के सभी कागजात अपडेट रखने की अपील की। बैठक में चालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और इसे दूर करने की रणनीति बनायी।