• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

ByReporter Pranay Raj

Nov 13, 2022

सूरज – 7903735887 

आज की तारीख में बेटियां सभी क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ अपना परचम लहरा रही हैं। इस कारण बेटियों को बेटे से कम नहीं आंका जाता। कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इसी तरह का वाक्या रविवार को बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला में सामने आया। जहां बेटी को जनन पर ससुराल का दरवाजा बहू के लिए बंद कर दिया गया।

शेखपुरा जिला निवासी प्रियंका कुमारी नवजात बेटी को लेकर परिवार के साथ ससुराल आई थी। जहां उसके लिए दरवाजा नहीं खुला। मौके पर मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई।

महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज की मांग कर रहा था। गर्भवती होने पर मायके पहुंचा दिया। जब बेटी को जन्म दी तो मुंह मोड़ लिया। प्रताड़ना से आहत हो महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।