• November 20, 2025 12:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..

ByReporter Pranay Raj

Nov 13, 2022

राज – 7903735887 

भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिहार क्लब में किया गया। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, प्रो. रंजन आशुतोष शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रश्न मंच में 13 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता आयोजन की मंशा बच्चों को भारत की संस्कृति से अवगत कराना है। पूर्व में 4000 छात्रों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सफल छात्र प्रश्न मंच तक पहुंचे। अब सफल बच्चे राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार, विनीत कुमार, प्रभात कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कौन हुआ सफल
कनिष्ठ वर्ग में: प्रथम – सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, द्वितीय – आरपीएस गर्ल्स स्कूल तृतीय – आरपीएस।
वरीय वर्ग में: प्रथम – आरपीएस पब्लिक स्कूल, द्वितीय- आरपीएस गर्ल्स स्कूल। तृतीय – सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ।