• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- गुरु-शिष्य परंपरा के तर्ज पर गौतम ग्रुप ऑफ इन्सटीच्यूसंस में मना होली मिलन समारोह….

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2020

राज की रिपोर्ट- 7079013889 

गौतम ग्रुप ऑफ इन्सटीच्यूसन्स के सभागार में ” होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अभिजीत कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान संस्थान के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं को होली की शुभकामनायें दी और सभी से यह अपील की आप लोग आज एक दूसरे के प्रति सभी नाकारात्मक विचारों का परित्याग करके सभी के साथ प्रेम एवं सदभाव से रहें एवं सभी की समृद्धि में अपना-अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव त्रिपुरारी लाल ने सभी को एकता में रहकर प्रेम एवं सौहार्द से कार्य करने का संदेश दिया। इस मौके पर गौतम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo रोहित कुमार त्रिवेदी ने सभी को होली पर्व के महत्व को बताते हुये सभी से अनेकता में एकता की भावना के साथ रहते हुये एक दूसरे के प्रति सदभाव पूर्वक रहने की अपील की। डी.पी. सिंह इन्सटीच्यूट ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ० श्रवण कुमार सिंह ने होली शब्द की व्याख्या करते हुये सभी को इस पर्व की महत्वत को बताया । कार्यक्रम का संचालन आर.पी.सिंह द्वारा किया गया ।