• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट, जानें इसकी खूबियां …..

ByReporter Pranay Raj

Nov 9, 2022

सूरज – 7903735887 

बिहार के माटी लाल इंजीनियरिंग के एक छात्र राजा कुमार केसरी ने एक अनोखा हेलमेट का निर्माण का निर्माण किया है । जिसे पहनने के बाद ही बाइक स्टार्ट होगा । इससे बाइक चोरी का खतरा भी नहीं रहता है । राजा पटना जिले के रहने वाले हैं । फिलहाल वे हाजीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं । पढ़ाई के दौरान ही उन्होनें इस तकनीक का इजात किया है । यातयात पुलिस की मदद से बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर बुधवार को लोगों के बीच हेमलेट और तकनीक के बारे में लोगों को जानकारी दी । उन्होनें बताया कि हेमलेट के अंदर एक चीप सेट किया जाता है इसके साथ ही एक डिवाइस को बाइक में जोड़ा जाता है । इसके बाद ये काम करना शुरू कर देता है । इसमें तीन तरह की खूबियां पाई जा रही है।

 

पहली खूबी यह है कि डुप्लीकेट चाभी से बाइक चोरी करना चाह रहा हैं तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगा । इससे बाइक चोरी पर भी विराम लगेगा । दूसरी खूबी यह है कि अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन कर बाइक चलाना चाहेंगे तो उसमें लगा सेंसर के कारण बाइक अपने आप बंद हो जाएगी।तीसरी खूबी यह है कि अगर आप मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग चलने की सोच रहे हैं तो बाइक में लगा डिवाइस स्टार्ट होने ही नहीं देगा। इन सभी खूबियों को परिवहन विभाग के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। गोवा में 17 से 19 नवंबर तक लगने वाले अंतरराष्ट्रीय आईएनएक्स प्रर्दशनी में ये अपने मॉडल का प्रदर्शन भी करेगें इस प्रदर्शनी में 30 देशों के होनहार छात्र शामिल होगें । अगर हम खर्च की बात करें तो बाजारों में डिवाइस के साथ यह हेलमेट महज 15 सौ से 2000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा । इस मौके पर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लोगों के बीच जानकारी देने के लिए ये पटना से यहाँ आए हैं। इस हेलमेट के कई फायदे हैं इससे सड़क दुर्घटना जान माल का खतरा कम होगा । साथ ही बाइक चोरी पर भी अंकुश लगाया जा सकता है । फिलहाल यह लोगों के बीच जाकर डेमो दिखा रहे हैं और जो भी खामियां लोगों द्वारा बताया जा रहा है उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके इस तकनीक को मान्यता मिलने के बाद ही बाजार में उपलब्ध हो सकेगा । इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे ।