• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जदयू कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, चश्मदीद ने किया कारणों का खुलासा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 29, 2022

राज – 7903735887 

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के दनियावां खंधा में शुक्रवार की रात बदमाशों कॉल कर जदयू कार्यकर्ता के बेटे को बुलाया। फिर गोली मार व चाकू से गोदकर उसकी हतया कर दी। गोली की आवाज से हत्या का खुलासा हुआ। मृतक जदयू कार्यकर्ता संजय प्रसाद का 24 वर्षीय विद्युतकर्मी पुत्र सोनम भारती उर्फ बिट्‌टू पटना के गायघाट में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। कॉल आने पर युवक अपने दोस्त नवीन के साथ गया था। घटना का चश्मदीद होने के कारण पुलिस युवक को हिरासत में ले ली। पुछताछ में चश्मदीद ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में घटना हुई।

जदयू के बूथ अध्यक्ष मृतक के चाचा अजय कुमार ने बताया कि भतीजा दीवाली पर छुट्‌टी में आया था। रात में कॉल कर उसे किसी ने बुलाया। जिसके बाद वह पड़ोसी दोस्त नवीन के साथ निकल गया। इसके बाद गोली की आवाज आई। मौके पर पहुंचने पर भतीजे की लाश मिली।

घटना की सूचना के बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचकर जांच में जुट गए। चश्मदीद नवीन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। युवक ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। अगली सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां सासंद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे। सांसद ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक ने खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।