• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2020

एजुकेशन रिपोर्टर – 7079013889 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली के मौके पर नालंदा कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | इस मौके पर परिषद के संयोजक सज्जन कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है | इसमें हमलोग एक-दूसरे से मतभेद भूलाकर आपस में रंग-गुलाल लगाते है। होली का पर्व अधर्म के उपर धर्म, बुराई के उपर अच्छाई  और देवत्व की विजय का प्रतीक है। कॉलेज अध्यक्ष बलबीर सिंह ने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे एक दूसरे से शांतिपूर्वक होली मनाएं। इस मौके पर सोनु कुमार, अरविंद पटेल, सज्जन कुमार,गोपाल,डॉ आशुतोष कुमार, सोल्टी सिन्हा, प्रतीक राज, ललन कुमार, कुमार सानु, नंदन कुमार, विपुल पटेल, राहुल कुमार, विक्की कुमार, ओनम, सोनाली, निशा, सूरज प्रीति, अमित, कुंदन आदि मौजूद थे।