• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इस जेल के कैदी करते हैं मोबाइल-गांजा व ताश की गड्‌डी का इस्तेमाल, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप 

ByReporter Pranay Raj

Oct 22, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा उपकारा के कैदियों के बैरक के अंदर मोबाइल इस्तेमाल, गांजा पीने और ताश से जुआ खेलने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई। आनन-फानन में उपकारा में अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की। हालांकि, अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं आया। प्रशासन वीडियो को पुराना बता रही है।

तीन वीडियो वायरल हुआ है। पहले वीडियो में आधा दर्जन मोबाइल, गांजा व चिलम दिख रहा है। वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि किस मोबाइल के लिए जेलर कितने रुपये लेते हैं। गांजा व चिलम के लिए कितने रुपये लिये जाते हैं। वह हाथ में रखा गांजा भी दिखा रहा है। दूसरे वीडियो में बैरक के अंदर ताश खेल रहे व अपने बिस्तर पर सो रहे बंदियों को दिखाया जा रहा है।

एसडीओ ने बताया कि वायरल वीडियाे का मामला संज्ञान में आते ही उपकारा में रेड की गई। हालांकि, जेल से किसी तरह का आपतिजनक सामान नहीं मिला। जांच से पता चला कि कुछ बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है। इसी खुन्नस में जेलर को टारगेट कर वीडियो बनाया गया। वायरल वीडियो की जांच से मामला स्पष्ट होगा।